अगर आपके बैंक अकाउंट से आधार लिंक नहीं है, तो कृपया जल्दी से जल्द Aadhar Card को लिंक करवाएं, अन्यथा आपको आगे चल कर कई समस्या हो सकता है। बैंक खाते को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए आपको बैंक में जाकर एक आवेदन देना होगा। अगर आप बैंक में आधार लिंक करने के लिए आवेदन का प्रारूप नहीं जानते हैं तो हम इसमें आपकी मदद करेंगे। यह प्रारूप आपको इस आलेख में मिलेगा. याद रखें, आपको बैंक में आधार कार्ड की फोटोकॉपी और मूल आधार कार्ड अपने साथ ले जाना होगा।
बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन
एप्लीकेशन 1:-
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
[बैंक का नाम]
[शाखा पता],
[शहर (): राज्य (): ज़िप कोड]।
विषय:- बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक करने हेतु।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं [आपका नाम] आपके बैंक का खाताधारक हूँ। बैंक खाता [आपका बैंक खाता नंबर] को मेरे आधार कार्ड से लिंक करने के लिए। मैं यह सुनिश्चित करना चाहता/चाहती हूँ कि मेरा बैंक खाता मेरे आधार से लिंक करें, ताकि मैं बैंक से ऑनलाइन लेन-देन कर सकूँ और आधार-लिंक लाभों का उपयोग कर सकूँ।
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाते को आधार लिंक करने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा। आवश्यक जानकारी मेने इस प्रार्थना पत्र में नीचे प्रदान कर दी है।
दिनांक-DD/MM/YY
खाता धारक –.....................................
खाता संख्या :- ...................................
CIF नंबर :- .......................................
IFSC नंबर :-......................................
मोबाइल नंबर :-...................................
आधार कार्ड संख्या :-............................
हस्ताक्षर –.........................................
एप्लीकेशन 2:-
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
रांची, झारखंड
विषय: बैंक खाते में आधार कार्ड को लिंक करवाने के संबंध में।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं [ कुमार] आपके बैंक का एक खाताधारक हूं। मुझे अपने बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवाना है। आधार लिंक नहीं होने के कारण मुझे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खाता खुलवाते समय मेरे पास मेरा आधार कार्ड नही था पर अब मेने आधार कार्ड बनवा लिया है
अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे बैंक खाते के साथ मेरा आधार कार्ड जोड़ने की कृपा करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
आपका विश्वासी खाता धारक
खाताधारक का नाम- कुमार
खाता संख्या – 00000000
CIF - 0000000
IFSC – SBIN000
आधार कार्ड संख्या:– 0000 0000 0000
मोबाइल नंबर:– 0000000000
हस्ताक्षर:–
दिनांक-DD/MM/YY
बैंक में आधार लिंक करने के लिए एप्लीकेशन, हमें उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी उपयोगी होगा यदि आपके मन में इससे संबंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में बताएं हम आपकी मदद जरूर करेंगे।

Welcome To VKSUINFO
हैलो दोस्तों
आपका स्वागत है हमारे Website (VKSUINFO.COM) पर। आपको इस Website के माध्यम से B.A/B.sc/B.com की तैयारी तथा परीक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपका स्वागत है हमारे Website पर। आप हमारे Website पर निःशुल्क तैयारी कर सकते हैं ।
धन्यवाद
Ranjeet Kumar Pathak
( B.Sc Physics V.K.S. University )