पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 2023 step by step

Name of service:-  Pan Card Online Apply Kaise Kare
Post Date:- 28/09/2023
Apply Mode:- Online
Issued By:- The Income Tax Department
Full-Form:- Permanent Account Number PAN
Short Information:- PAN card एक बहुत ही जरूरी डॉक्यूमेंट है और यह हर भारतीय के पास उपलब्ध होना चाहिए। आज के इस आर्टिकल के द्वारा हम देखेंगे कि हम Pan Card Online Apply कैसे करें। इस पोस्ट को पढ़ कर आपको Pan Card Online Apply से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे|

पैन कार्ड क्या है?

पैन कार्ड एक बहुत ही जरूरी दस्तावेज है जो हर भारतीय के पास होना चाहिए। अगर आप एक स्टूडेंट, गृहिणी या 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति है तो आप अपना पैन कार्ड बनवाने के योग्य है। आज के इस डिजिटल युग में आप घर बैठे भी अपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Pan Card Online Apply Kaise Kare

पैन कार्ड का फुल फॉर्म होता है परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) जिसमें 10 डिजिट के “Alphanumeric” नंबर होते हैं। Alphanumeric Number का अर्थ होता है ऐसा नंबर जिसको बनाने में अल्फाबेट और नंबर दोनों का प्रयोग किया गया है। इसे IT जारी करती है हर एक भारतीय taxpayers (करदाताओं) आए के लिए।

पैन कार्ड किस काम आता है ?

देखिए बहुत से लोगों को यह भी नहीं पता होता है कि PAN Card Kyu Jaruri Hai लेकिन हम आपको आज इस पोस्ट में PAN Card Online Apply से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेंगे| तो चलिए अब हम जान लेते हैं कि पैन कार्ड क्यों जरूरी है और यह किस काम में आता है :-

  • अगर आप किसी बैंक में खाता खुलवाना चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड की वैधता आवश्यकता होती है इसके बिना आप बैंक अकाउंट ओपन नहीं कर सकते |
  • पैन कार्ड आपको बहुत सारी जगह पर जरूरी दस्तावेज के रूप में उपयोग किया जा सकता है |
  • इसके माध्यम से आप बैंक में होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते हैं |
  • अगर आपके पास पैन कार्ड है तो आयकर विभाग के टैक्स स्लैब के अंतर्गत जानकारी प्राप्त हो जाएगी |
  • अगर आप बैंक में एफडी या किसी प्रकार की सेविंग कराना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको पैन कार्ड बनवाना बेहद ही जरूरी |
  • साथ ही साथ कहीं जगह पर इसका उपयोग पहचान को प्रमाणित करने के लिए भी किया जाता है अर्थात की आधार कार्ड की तरह इसका भी उपयोग पहचान को सुनिश्चित करने में किया जाता है |

NSDL PAN Card Kaise Banaye

जैसा कि हमने ऊपर जाना कि पैन कार्ड क्या होता है, इसका उपयोग क्यों जरूरी है या इसकी आवश्यकता कहां पड़ती है| तो अब हम जान लेते हैं कि पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है | तो आपको बता दें कि पैन कार्ड बनाने के लिए पहले के समय में ऑफलाइन प्रक्रिया का पालन करना होता था जिसमें आवेदक को काफी ज्यादा समय की बर्बादी होती थी, क्योंकि जो भी व्यक्ति पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहता था उसको बार-बार दफ्तर पर जाकर पता करना होता था कि उसका पैन कार्ड कहां तक बन गया है या कब बनेगा? इसके अलावा भी पैन कार्ड बनवाने के लिए कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था |

भारत सरकार ने लोगों की इसी समस्या को देखते हुए पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया है अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती हैं तो चलिए अब हम पहले बात कर लेते हैं कि पैन कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु कौन से जरूरी दस्तावेज क्यों है?

पैन कार्ड आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • Signature
  • Adhar Card
  • Bank Passbook
  • Mobile Number
  • Income Certificate
  • Resident Certificate
  • Passport size Photo

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now
Pan Card Online Apply Click Here
Instant Pan Card Online Apply
Application Status Click Here
Application Print Click Here
Pan Card Download Click Here
Update/Correction/EDIT Click Here
Update Mobile Number in PAN Card UTI Click Here
PAN Card NSDL Official Website Click Here
Note:-
इस पोस्ट में हमने आपको Pan Card Online Apply करने के बारे में सारी जानकारी बताइए इसलिए अगर आप पैन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |

How to Pan Card Online Apply in Bihar?

चलिए अब हम जान लेते हैं कि PAN Card Online Apply Kaise Kare यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है अर्थात कि अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

अगर आपकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक की है तो आप अपने पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। यहाँ पर हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि आप अपने पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे दें:

  • Step 1 सबसे पहले अपने ब्राउज़र में पैन कार्ड ऑनलाइन टाइप करके सर्च करें। आपके सामने बहुत से लिंक आएंगे। सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करें।
pan card online apply

Step 2 अब आप पैन कार्ड की ऑफिशियल साइट पर पहुंच जाएंगे। यहाँ पर आप अपने डिटेल्स Fill कर दें जैसे कि

  • application type,
  • category,
  • title,
  • last name,
  • first name,
  • middle name,
  • date of birth,
  • email ID,
  • mobile number,
  • captcha code। यह सब भरने के बाद आप सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • Step 3 यहाँ पर आपको एक Token Number दे दिया जाएगा आप उसे सेव करके रख लें। इसके बाद नीचे “Continue with Pan Application Form” पर क्लिक करें।
  • Step 4 आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। यहाँ पर आपको कुछ नहीं करना है बस नीचे जाएं और अपने आधार कार्ड का आखिरी चार अंक खाली स्थान पर भर दे। इसके नीचे yes सिलेक्ट करें इससे आपके आधार कार्ड का फोटो पैन कार्ड पर प्रिंट होकर आ जाएगा। नीचे आप जाकर देखेंगे कि आपने जो भी डिटेल्स भरी थी वह आपके सामने आ जाएंगी। यहाँ पर आप अपना जेंडर सिलेक्ट कर ले इसके बाद आपको कोई भी छेड़छाड़ यहाँ पर नहीं करनी है।
  • थोड़ा और नीचे जाने पर आपसे आपके पैरेंट्स की डिटेल मांगी जाएगी। यहाँ पर आप
  • father’s
  • last name,
  • father’s first name,
  • father’s middle name,
  • mother’s last name,
  • mother’s first name,
  • mother’s middle name भर दे। इसके बाद नीचे जाकर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 5 इसके बाद आपको अपना Source of Income डालना है। नीचे आपको अपना एड्रेस डालने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन आप अपना country code डाल दे और फिर नेक्स्ट वाले बटन पर क्लिक करें। ए गलती हुई थी
  • Step 6 अब आपको AO detail भरने का ऑप्शन आएगा। AO detail में आपको Indian Citizen भरना है। फिर अपना स्टेट और सिटी सिलेक्ट कर ले। अब आपको अपने एरिया के पूरे AO कोड देखेंगे यहाँ से 1 या 2 वाला सिलेक्ट करके नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Step 7 यहाँ पर आपको एक डिक्लेरेशन लेटर भरना है। इसमें कौन डिक्लेरेशन लेटर भर रहा है उसे choose करें और फिर प्लेस और डेट भरकर सबमिट कर दें।
  • Step 8 अब यहाँ पर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। इसमें आपको Aadhar first 8 digit, EID number, name as per Aadhaa जैसे डिटेल भरने है। इसके बाद नीचे आकर आप अपने बारे में सारी डिटेल को एक बार चेक कर ले। इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • Step 9 अब आपको यहाँ से पेमेंट करना है। पेमेंट में ₹106 लगेंगे। पेमेंट के लिए आप demand draft, online payment through PAYTM, online payment through bill desk का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ पर हम payment through bill desk का ऑप्शन choose कर रहे हैं। इसके बाद आप नीचे जाकर I Agree वाले बटन पर क्लिक करें और फिर proceed to payment पर क्लिक कर दे।
  • Step 10 यहाँ पर आपके सामने एक पेज खुलेगा। इसमें Pay confirm पर क्लिक करें।
  • Step 11 पेमेंट आप अपने डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट कैश कार्ड, QR कोड या UPI से कर सकते हैं। हम यहाँ पर इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करेंगे। यहाँ से आप अपना बैंक सिलेक्ट कर ले और Make Payment पर क्लिक करें।
  • Step 12 इसके बाद आप अपने बैंक के login पेज पर पहुंच जाएंगे। यहाँ पर आप यूजर नेम और पासवर्ड डालकर login करें।
  • Step 13 इसके बाद अपना पेमेंट यहाँ से कंफर्म करें।
Bihar Pan Card
  • Step 14 इसके बाद अपना पेमेंट फिर से यहाँ कंफर्म करें।
  • Step 15 पेमेंट रिसिप्ट आने के बाद confirm के बटन को क्लिक करें।
  • Step 16 अब आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा। यहाँ पर आपको अपने आधार कार्ड को authenticate करना है। नीचे authenticate के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 17 आपके सामने एक पेज आएगा। यहाँ पर continue with eKYC पर क्लिक करें।
Bihar Pan Card Online Apply
  • Step 1 आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। उस OTP को लिखकर सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद continue with eSign पर क्लिक करें।
  • अब अपना VID या आधार नंबर डालकर Send OTP पर क्लिक करें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक OTP भेजा जाएगा। उस OTP को नीचे खाली स्थान पर भर देना है। इसके बाद Verify OTP पर क्लिक कर दें।
  • अब आपकी सारी प्रोसेस खत्म हो चुकी है आपका रिक्वेस्ट सफलतापूर्वक हो चुका।

Pan Card Status Check Online

अगर आपने पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, और अब आप जानना चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड कहां तक बन गया है या आप अपने पैन कार्ड की ऑनलाइन स्थिति ट्रैक करना चाहते हैं या आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन हो Pan Card Status Check कर सकते हैं | इसकी प्रक्रिया बेहद ही सरल है आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करके Pan Card Status Check कर सकते है :-

  • पैन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन पता करने के लिए सबसे पहले आपको Pan Card NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है, जिसका लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक सेक्शन में दे रखा है आप उस पर क्लिक करके सीधे ही आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं |
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे आपके सामने होम पेज ओपन होगा जहां पर आपको अलग-अलग प्रकार की टैब दिखाई देगी |
  • यहां पर से आपको सबसे पहले लोगइन के बटन पर क्लिक करना है | जैसे ही आप लिख करेंगे एक नया पेज ओपन होगा|
  • यहां पर आपको अप्लाई ऑनलाइन की जगह Registerd User पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने लॉगइन पेज ओपन हो जाएगा |
  • जब आप पैन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं और अंत में जब आप आवेदन को सबमिट करते हैं तब आपके मोबाइल पर एक रेफरेंस नंबर या कहें कि एप्लीकेशन नंबर आता है जिसकी मदद से आपको लॉगिन कर लेना है|
  • यहां पर से आप आसानी से Pan Card Status Check कर सकते हैं |

PAN Card Download Kaise Kare

आपको पैन कार्ड को डाउनलोड करने की सुविधा भी ऑनलाइन ही प्रदान की जा रही है अगर आपने पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और इसको कुछ समय हो गया है, और अब आपको लगता है कि अब तक आपका पैन कार्ड बनकर तैयार हो गया है तो आपको इसके लिए अपने पैन कार्ड की स्थिति ऑनलाइन पता कर लेनी है | इस पोस्ट में हमने आपको ऊपर पैन कार्ड की ऑनलाइन स्थिति पता करने की प्रक्रिया बताइए इसलिए आप उसे देख सकते हैं |

  • इसके लिए आपको सबसे पहले PAN Card NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन कर लेना है |
  • जैसे ही आप लोग इन करेंगे आपके सामने लॉगइन डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा |
  • यहां पर से आपको PAN Card Application Status पर जाना है |
  • अब आपको यहां पर अपने पैन कार्ड की आवेदन स्थिति पटा कर लेनी है |
  • अगर आप का पैन कार्ड बन कर तैयार हो गया है तो आपको पहले इसमें सारी जानकारी को चेक कर लेना है |
  • सारी जानकारी को अच्छी तरह देखने के बाद अंत में आप यहीं से अपने पैन कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं |

Pan Card Online Update in Bihar

चलिए अब देखते हैं कि आप अपने PAN Card NSDL को अपडेट कैसे कर सकते हैं। पैन कार्ड को अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • Step 1 नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Bihar Pan Card Online Apply
  • Step 2 अब आप पैन कार्ड की ऑफिशियल साइट पर पहुंच जाएंगे। यहाँ पर आप अपने डिटेल्स Fill कर दें जैसे कि application इसमें आप correction वाले ऑप्शन को choose करें। इसके बाद category, title, last name, first name, middle name, date of birth, email ID, mobile number, captcha code भर दे।
  • यह सब भरने के बाद आप सबमिट पर क्लिक कर दें।
  • Step 3 यहाँ पर आपको एक Token Number दे दिया जाएगा। आप उसे सेव करके रख लें। इसके बाद नीचे “Continue with Pan Application Form” पर क्लिक करें।
  • Step 4 अब आपके सामने पेज खुलकर आ जाएगा। यहाँ पर आपको सबसे ऊपर में forward application document physically के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब नीचे आकर आपको अपना फुल नेम डाल देना है।
  • Note: एप्लीकेशन भरने वक्त आपसे जो जो इंफॉर्मेशन मांगी जाएगी आप को भरनी है लेकिन जिस चीज का आप करेक्शन करवाना चाहते हैं उसके चेकबॉक्स पर जरूर टिक का निशान लगाएं।
  • इसके बाद आप अपना जेंडर सिलेक्ट कर ले। थोड़ा और नीचे जाने पर आपसे आपके पैरेंट्स की डिटेल मांगी जाएगी। यहाँ पर आप father’s last name, father’s first name, father’s middle name, mother’s last name, mother’s first name, mother’s middle name भर दे। इसके बाद नीचे जाकर नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें।
  • Step 5 अब आपको अपना communication residence choose करना पड़ेगा। जिससे पता चले कि आप अपना पैन कार्ड कहां मंगाना चाहते हैं।
  • नीचे आकर आपको अपने एड्रेस का पूरा डिटेल भरना पड़ेगा। इसके बाद आपको दो चेक बॉक्स के ऑप्शन आएंगे। अगर आप अपना एड्रेस करेक्शन कराना चाहते हैं तो पहले चेकबॉक्स पर क्लिक करें और अगर आप अपना ईमेल करेक्शन कराना चाहते हैं तो दूसरे चेकबॉक्स पे क्लिक करें। आप जिस भी चेक बॉक्स पर क्लिक करेंगे उससे संबंधित सारी जानकारी आपको देनी होगी।
  • नीचे आकर आप अपना मोबाइल नंबर, कंट्री कोड और ईमेल आईडी भर दे। अगर आपके पास और भी कोई पैन कार्ड नंबर है जिसे आप बंद कराना चाहते हैं तो इसके नीचे चेक बॉक्स पर क्लिक करें वरना छोड़ दे।
  • अब नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
  • Step 6 आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। इसमें आपको बताना है कि आप अपने आईडी, एड्रेस का करेक्शन कर आते वक्त किस proof का इस्तेमाल करना चाहते हैं।
  • Step 7 यहाँ पर आपको एक डिक्लेरेशन लेटर भरना है। इसमें कौन डिक्लेरेशन लेटर भर रहा है उसे choose करें और फिर प्लेस, डेट और कितने डॉक्यूमेंट दे रहे हैं भरकर सबमिट कर दें।
Bihar Pan Card Online Apply
  • Step 8 अब यहाँ पर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। इसमें आपको Aadhar first 8 digit, EID number, name as per Aadhaar जैसे डिटेल भरने है। इसके बाद नीचे आकर आप अपने बारे में सारी डिटेल को एक बार चेक कर ले। इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • Step 9 अब आपको यहाँ से पेमेंट करना है। पेमेंट में ₹106 लगेंगे। पेमेंट के लिए आप demand draft, online payment through PAYTM, online payment through bill desk का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहाँ पर हम payment through bill desk का ऑप्शन choose कर रहे हैं। इसके बाद आप नीचे जाकर I Agree वाले बटन पर क्लिक करें और फिर proceed to payment पर क्लिक कर दे।
  • Step 10 यहाँ पर आपके सामने एक पेज खुलेगा। इसमें Pay confirm पर क्लिक करें।
  • Step 11 पेमेंट आप अपने डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, वॉलेट कैश कार्ड, QR कोड या UPI से कर सकते हैं। हम यहाँ पर इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करेंगे। यहाँ से आप अपना बैंक सिलेक्ट कर ले और Make Payment पर क्लिक करें।
  • Step 12 इसके बाद अपना पेमेंट यहाँ से कंफर्म करें।
Bihar Pan Card

Step 13 इसके बाद अपना पेमेंट फिर से यहाँ कंफर्म करें।

  • Step 14 पेमेंट रिसिप्ट आने के बाद कंटिन्यू के बटन को क्लिक करें।
  • Step 15 अब आप को Generate and print पर क्लिक करना है।
  • Step 16 आपको एक एप्लीकेशन दी जाएगी। Download PDF पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर ले। एप्लीकेशन ओपन करने के लिए आपको एक पासवर्ड देना होगा जो कि है आपका डेट ऑफ बर्थ। डेट ऑफ बर्थ डालने के बाद आपका फॉर्म आपके सामने ओपन हो जाएगा। इसे प्रिंट कर ले।
  • प्रिंट कराने के बाद ऐसे एप्लीकेशन फॉर्म में दो फोटो, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट लगा ले जो आप चाहते हैं आपके पैन कार्ड में हो।
  • यह थे सारे स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस अपने PAN Card NSDL ऑनलाइन अपडेट कराने के लिए। इन्हें ध्यान से फॉलो करें और घर बैठे अपने पैन कार्ड का ऑनलाइन अपडेट करें।

Update Mobile Number in PAN Card UTI

अब अगर आपको PAN Card UTI Update Mobile Number करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निर्णय स्टेप्स को फॉलो करना है: –

  • अगर आप अपने पैन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं या किसी भी प्रकार का पैन कार्ड में करेक्शन या अपडेट करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ऊपर दी गई Update Mobile Number in PAN Card UTI की लिंक पर क्लिक करना है|
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे आप यूटीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे यहां पर से आपको Update & Correction Pand Card पर जाना है|
  • यहां पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होगा |
  • इस न्यू पेज पर आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शंस दिखाई देंगे आपको पैन कार्ड अपडेट पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिस पर आपको अपने पैन कार्ड के रेफरेंस नंबर या कहीं की एप्लीकेशन नंबर डालने हैं |
  • इसके बाद आप अपने पैन कार्ड के अंतर्गत बदलाव करने में सक्षम हो पाएंगे और इसी के साथ आप अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट कर सकते हैं |

Pan Card Application Form

अगर आप PAN Card NSDL के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाते हैं या आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या आती है तो आप ऑफलाइन भी पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं| यह प्रक्रिया ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया की तुलना में पूरी कठिन साबित होती हैं क्योंकि इसमें आपको सबसे पहले पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन फॉर्म को प्राप्त करने के लिए नजदीकी लोक सेवा केंद्र या आयकर विभाग के दफ्तर में जाना होता है, और वहां से आपको pan card application form प्राप्त करना होता है, जिसमें आपका काफी ज्यादा समय व्यर्थ हो जाता है |

इसलिए हमने आपके समय की बचत करने और बिना कहीं बाहर जाए हमने आपके लिए Pan Card Application Form PDF बनाकर तैयार कर दी है | अर्थात की जो आवेदन आप आयकर विभाग के दफ्तर में जाकर प्राप्त करते हैं हमने उसकी पीडीएफ बनाकर रखी है | जिसे आप इस पोस्ट के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, Pan Card Application Form Download के लिए आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है | जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने सीधा आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा यहां से आप उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं |

How To PAN Card Link With Mobile Number

  • इसके लिए आपको सबसे पहले PAN Card NSDL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • ऑफिशियल वेबसाइट से आपको लॉगिन पर जाना है और यूजर आईडी और पासवर्ड डालने के बाद आपको सफलतापूर्वक लॉगिन कर लेना,
  • यहां पर जाने के बाद सबसे पहले आपको पैन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म को ओपन कर लेना है |
  • इसके बाद आपको अपने बारे में कुछ जानकारी देनी है तथा जिस भी मोबाइल नंबर को आप पैन कार्ड के साथ लिंक करवाना चाहते हैं वह डालना है |
  • इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है |
  • इस प्रकार आप अपने मोबाइल नंबर से पैन कार्ड को लिंक करवा सकते हैं |
  • अगर आपने अपने पैन कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया है तो इसके बाद आप pan card mobile number check भी कर सकते हैं|

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. पैन कार्ड बनाने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

Ans अगर बात करें किपैन कार्ड बनवाने में कितना पैसा लगता है तो आपको बता दें कि फिजिकल पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको 93 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा ।

Q2. पैन कार्ड करेक्शन में कितना टाइम लगता है?

Ans अगर आप से पैन कार्ड में कोई परेशानी होती है या गलत जानकारी हो जाती है तो आप उसके लिए करेक्शन करवा सकते हैं पैन कार्ड करेक्शन में कुल 10 से 15 दिन का समय लगता है इतने समय में आप का पैन कार्ड नया बनकर आपके वहां पोस्ट ऑफिस पर आ जाता है |

Q3. How Can I Know My Mobile Number Link To PAN Card?

Ans इसके लिए आपको जिस भी वेबसाइट से पैन कार्ड के लिए आवेदन किया था उदाहरण के लिए NSDL या UTI, उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और वहां पर जाकर ही आप पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल नंबर पैन कार्ड से लिंक है या नहीं |

Q4. पैन कार्ड में क्या-क्या चीजें अपडेट की जा सकती है?

Ans अगर आप पैन कार्ड को अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए लगभग सारी चीजें अपडेट की जा सकती हैं जैसे PAN Card address change online, PAN Card Mobile Number, Name, Father Name आदि |

Q5. PAN Card Login कैसे करें?

Ans PAN Card Login करने के लिए आपको उस वेबसाइट पर जाना है जिसके माध्यम से आप ने पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था वहां पर जाकर आप अपने आवेदन संख्या यानी रेफरेंस नंबर के माध्यम से लॉगइन कर पाएंगे |

Q6. PAN Card Income Tax Download कैसे करे?

Ans इसके लिए आपको जिस भी वेबसाइट से अपने पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उस पर आपको पुनः जाना है और आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपने रिफरेंस नंबर डालकर आवेदन की स्थिति पता कर लेनी है, अगर आपका आवेदन स्वीकार हो जाता है और आपका पैन कार्ड बनकर तैयार हो जाता है तो आप इसे वहां से सीधे ही डाउनलोड कर पाएंगे|

Q7. पैन कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है?

Ans अगर आपने पैन कार्ड को अपडेट करवाना चाहते हैं तो या अपडेट को पूरा होकर आपको नया पैन कार्ड मिलने में 10 से 15 दिन का समय लगता है |

Q8. पैन कार्ड कहां से बनकर आता है?

Ans पैन कार्ड आयकर विभाग के डॉक्टर से बनकर आता है लेकिन इसको बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकती हैं |

Q9. पैन कार्ड कितने दिन में बनेगा?

Ans अगर आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो करीब 10 से 15 दिनों के अंदर अंदर आपका पैन कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा और आपके पोस्ट ऑफिस पर पहुंच जाएगा|

Q10. पैन कार्ड की सरकारी फीस कितनी है?

Ans पैन कार्ड की सरकारी फीस ₹93 रुपए है |

Q11. 10 Minute Me PAN Card Kaise Banaye?

Ans इसके लिए आपको पैन कार्ड बनवाने की आधिकारिक वेबसाइट यानी एनएसडीएल या यूटीआई पर जाना है और वहां पर जाकर आप पैन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, आवेदन जमा करने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी जिसके माध्यम से आप का पैन कार्ड बंद कराने तक उसी रचित से काम होता रहेगा|

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे vksuinfo.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

 

Leave a Comment