सिंधु नदी :
सिंधु नदी 3 देशो में होकर बहती है – चीन, भारत, पाकिस्तान |
इस नदी की कुल लम्बाई 2880 Km है|
चीन के तिब्बत स्थित मानसरोवर झील के निकट से इसका उद्गम होता है और उत्तर पश्चिम दिशा में बहती हुई ये नदी भारत के लद्दाख के दमचोक के पास से भारत में प्रवेश करती है, आगे बहती हुई ये नदी गिलगित से होते हुए दर्दिस्तान के पास पाकिस्तान में प्रवेश करती है और कराची के पूर्व से होते हुए अरब सागर में मिल जाती है ।
भारत का लेह शहर सिंधु नदी के दाए तट पर स्थित है
सिंधु नदी के अरब सागर में मिलने से पहले इसमें 5 प्रमुख सहायक नदिया आकर मिलती है –
चेनाब, झेलम, रावी, व्यास और सतलज नदी |
चेनाब नदी :
ये सिंधु नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी है इसका उद्गम हिमाचल प्रदेश के K 12 लारा दर्रे से होता है ।
- हिमाचल प्रदेश में इस नदी का निर्माण 2 नदी चंद्रा और भागा नदी से होता है इस लिए इसे वहा चंद्रभागा के नाम से जाना जाता है ।
- ये नदी पाकिस्तान में जाकर सिंधु नदी से मिल जाती है, सिंधु नदी में मिलने से पहले इसमें झेलम, रावी, सतलज, व्यास नदिया आकर मिलती है
झेलम नदी :
झेलम नदी का उद्गम कश्मीर घाटी के बैरीनाग के निकट से होता है ये नदी 170 km भारत पाकिस्तान सीमा का निर्माण करती हुई पाकिस्तान के झंग के निकट चेनाब नदी में मिल जाती है ।
Read More :
रावी :
ये नदी हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे से निकलकर कश्मीर तथा पंजाब होते पाकिस्तान के झंग के निकट चेनाब में मिल जाती है ।
सतलज नदी :
ये नदी तिब्बत के “राक्षस ताल” से निकलती है और सिंधु नदी के सामानांतर बहती हुई हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करती है आगे पंजाब होते हु पाकिस्तान के बहावलपुर मे चेनाब नदी में जाकर मिल जाती है|
चेनाब में मिलने से पहले इससे व्यास नदी आकर मिलती है ।
व्यास :
रोहतांग दर्रे से निकली व्यास नदी हिमाचल प्रदेश के कुल्लू घाटी में बहते हुए पंजाब के हरिके में सतलज नदी से मिल जाती है|
- Note : हरिके क्षेत्र में जो हमने व्यास और सतलज नदी के संगम की बात की, वही से देश की सबसे लम्बी नहर इंदिरा गाँधी नहर निकलती है, जो की पंजाब और राजस्थान से होकर गुजरती है | राजस्थान में इसकी लम्बाई सबसे अधिक 470 km है
- ध्यान दीजियेगा : पाकिस्तान के बहावलपुर में जब सतलज नदी चेनाब नदी से मिलती है तब ये चेनाब में मिलकर पंचनद नदी का निर्माण करती है . मतलब सिंधु नदी में मिलने से पहले 45 km तक ये पाचो नदिया यहाँ एक होकर आगे बहती है|
सिंधु जल समझौता
पानी के वितरण लिए 1960 में हुई भारत और पाकिस्तान के बीच हुई एक संधि है.. इस समझौते के अनुसार, तीन “पूर्वी” नदियों • ब्यास, रावी और सतलुज का नियंत्रण भारत को, तथा
तीन “पश्चिमी” नदियों – सिंधु, चिनाब और झेलम का नियंत्रण पाकिस्तान को दिया गया |
FAQ :
Q1. सिंधु नदी कितने राज्यों से गुजरती है?
उत्तर : जम्मू एवं कश्मीर के लेह जिले के माध्यम से बहती है।
Q2. सिंधु नदी का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर : इंडस
Q3. सिंधु नदी की कुल लम्बाई कितनी है?
उत्तर : 3,180 कि.मी.
Welcome To VKSUINFO
हैलो दोस्तों
आपका स्वागत है हमारे Website (VKSUINFO.COM) पर। आपको इस Website के माध्यम से B.A/B.sc/B.com की तैयारी तथा परीक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी। अगर आप प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपका स्वागत है हमारे Website पर। आप हमारे Website पर निःशुल्क तैयारी कर सकते हैं ।
धन्यवाद
Ranjeet Kumar Pathak
( B.Sc Physics V.K.S. University )