JIO मे कौन सा रिचार्ज करवाए – कम पैसों मे ज्यादा फायदा 2023

जिओ मे कौन सा रिचार्ज करवाए?

जिओ अपने उपयोगकर्ताओ को अनेक रिचार्ज प्लान प्रदान करता है जिसमे से कई प्लान की समयअवधि लगभग एक महीने की होती है तो कई ऐसे रिचार्ज प्लान है जिसकी समयावधि 6 से 1 साल तक की भी होती है और सभी रिचार्ज प्लांस मे सेवाये अलग अलग मिलती है कुछ मे 1 GB डेटा प्रतिदिन मिलता है तो कुछ ऐसे भी प्लांस है जिसमे 1.5GB से 2GB प्रतिदिन मिलते है।

साथ मे उनका कीमत भी अलग अलग होता है ऐसे मे मैंने नीचे सभी जिओ के लोकप्रिय और सस्ते रिचार्ज प्लान को Mention किया है जिसे आप अपने जिओ सिम कार्ड मे रिचार्ज कर सकते है या करवा सकते है।

1GB प्रतिदिन जिओ प्लान

अगर आपको प्रतिदिन 1GB की आवश्यकता होती है तब नीचे 1GB डेटा प्रतिदिन वाले 3 सबसे सस्ते प्लान दिए गए है जिनसे आप रिचार्ज कर सकते है –

  1. रुपये 149 वाला प्लान – जिओ मे सबसे सस्ता प्लान यही है जिसमे की आपको 1GB उच्च गति डेटा प्रतिदिन दिए जाते है वहीं पर इसमे अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलता है साथ मे आपको प्रतिदिन 100SMS मिलते है अर्थात आप इस प्लान के तहत रोजाना 100SMS भेज सकते है, इस प्लान की समयअवधि 20 दिनों तक का है अर्थात ये सभी सुविधाये केवल 20 दिनों तक Valid होगी।
  2. रुपये 179 वाला प्लान – पहले नंबर के प्लान के बाद यह जिओ का दूसरा सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है जिसमे आपको पहले की तरह ही 1GB उच्च गति डेटा प्रतिदिन दिए जाते है साथ मे अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलता है और प्रतिदिन 100SMS दिए जाते है लेकिन इस प्लान की Validity 24 दिनों तक का है।
  3. रुपये 209 वाला प्लान – जिओ के इस तीसरे नंबर के रिचार्ज प्लान मे बाकी प्लान की तरह ही 1GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS सभी प्रतिदिन मिलते है लेकिन प्लान का कीमत अधिक होने के कारण इसकी Validity भी अधिक है ये सभी सुविधाये 28 दिनों के प्लान Validity के साथ मिलती है।

1.5GB प्रतिदिन जिओ प्लान

अगर आपको 1.5 GB प्रतिदिन डेटा की आवश्यकता पड़ती है तब आप नीचे दिए गए रिचार्ज प्लान मे से किसी एक को चुन सकते है –

  1. रुपये 239 वाला प्लान – 1.5GB डेटा प्रतिदिन वाले प्लांस की लिस्ट मे जिओ के अंदर यह सबसे सस्ता प्लान है जिसमे 1.5GB डेटा प्रतिदिन मिलता है उसके बाद इसमे अनलिमिटेड वॉयस कॉल दिया जाता है साथ मे इसमे प्रतिदिन 100SMS भी मिलता है इस प्लान की Validity 28 दिन है।
  2. रुपये 259 वाला प्लान – यह 1.5GB डेटा प्रतिदिन वाले प्लान की सूची मे दूसरा सबसे सस्ता प्लान है जिसमे की एक महीने तक 1.5GB डेटा, उसके बाद इसमे अनलिमिटेड वॉयस कॉल, साथ मे इसमे प्रतिदिन 100SMS ये सभी प्रतिदिन मिलते है।
  3. रुपये 269 वाला प्लान – इस प्लान के अंतर्गत 1.5GB डेटा प्रतिदिन, 100SMS प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस ये सभी मिलते ही है लेकिन इसके साथ साथ Jio Saavn Pro का Subscription भी दिया जाता है एवं इस प्लान की Validity 28 दिन है।
  4. रुपये 328 वाला प्लान – इस 328 रुपये वाले प्लान मे हमें 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS प्रतिदिन दिया जाता है 28 दिनों के लिए साथ मे यहाँ पर इस प्लान के साथ Disney+Hotstar का फ्री Subscription भी मिलता है।
  5. रुपये 479 वाला प्लान – यह प्लान काफी अच्छा है इसकी Validity कुल 56 दिनों की है जहां पर प्रतिदिन 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100SMS मिलता है।
  6. रुपये 199 वाला प्लान – यह एक काफी किफायती प्लान है जिसमे की हमें 23 दिनों के लिए रोजाना अनलिमिटेड कॉल्स, 1.5 GB डेटा प्रतिदिन और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलता है।
  7. रुपये 666 वाला प्लान – यह प्लान Valid है कुल 84 दिनों तक जिन 84 दिनों मे प्रतिदिन 1.5GB, 100SMS और उनलमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा दी जाती है।
  8. रुपये 2545 वाला प्लान – इस प्लान की कीमत तो काफी अधिक है लेकिन साथ मे इस प्लान के फायदा भी कुछ ऐसे ही है इस प्लान के तहत 336 दिनों तक 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100SMS प्रतिदिन दिया जाता है।

2GB प्रतिदिन जिओ प्लान

अगर आपके रोज की डेटा खपत लगभग 2GB है तब आप रिचार्ज के लिए नीचे दिए गए प्लान का चयन कर सकते है –

  1. रुपये 249 वाला प्लान – यह जिओ का एक काफी लोकप्रिय प्लान है जिसके तहत प्रदीन 2GB डेटा के साथ, अनलिमिटेड कॉल और 100SMS प्रतिदिन की सुविधा कुल 23 दिनों के लिए दिया जाता है।
  2. रुपये 299 वाला प्लान – यह एक काफी किफायती प्लान है जिसके तहत हमें कुल 28 दिनों के लिए रोजाना 2GB डेटा के साथ, अनलिमिटेड कॉल और 100SMS की सुविधा दी जाती है।
  3. रुपये 533 वाला प्लान – इस प्लान मे कुल 56 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल, 100SMS और 1.5GB डेटा प्रतिदिन की सुविधा मिलती है।
  4. रुपये 719 वाला प्लान – यह कुल 84 दिनों की Validity के साथ आने वाला प्लान है जिसमे हमें प्रतिदिन 100SMS, 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल प्रतिदिन की सुविधा मिलती है।
  5. रुपये 749 वाला प्लान – जिओ द्वारा दी जाने वाले प्लांस मे से यह एक काफी किफायती प्लानों मे से एक है क्योंकि इसमे हमें 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100SMS कुल 90 दिनों के लिए दिया जाता है।
  6. रुपये 3178 वाला प्लान – यह सबसे महंगे प्लान मे से एक है जिसमे 365 दिनों के लिए 2GB डेटा, 100SMS, अनलिमिटेड कॉल प्रतिदिन की सुविधा के साथ साथ और भी कई प्लेटफॉर्म का Subscription प्रदान किया जाता है।

2.5GB प्रतिदिन जिओ प्लान

2.5GB प्रतिदिन एक काफी अच्छा डेटा पैक है अगर आपको इतने डेटा की आवश्यकता पड़ती है तब आप नीचे दिए गए किसी एक प्लान को चुन सकते है –

  1. रुपये 339 वाला प्लान – यह प्लान 2.5GB प्रतिदिन वाले रिचार्ज प्लान का सबसे सस्ता प्लान है जिसमे 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100SMS प्रतिदिन की सुविधा दी जाती है।
  2. रुपये 2999 वाला प्लान – इस 2999 रुपये के प्लान मे कुल 365 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल, 2.5GB डेटा और 100SMS प्रतिदीन दी जाती है।

3GB प्रतिदिन जिओ प्लान

सामनी उपयोगकर्ताओ के लिए 3GB प्रतिदिन काफी अधिक डेटा हो जाता है लेकिन जिनको 3GB प्रतिदिन की आवश्यकता पड़ती है उनके लिए 3GB प्रतिदिन वाले डेटा की सूची दी गई है –

  1. रुपये 219 वाला प्लान – यह एक काफी महंगा प्लान है जिसमे की मात्र 14 दिनों के लिए 3GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल प्रतिदिन दिया जाता है और साथ मे 2GB Extra भी दिया जाता है।
  2. रुपये 399 वाला प्लान – इस प्लान के तहत 3GB डेटा, 100SMS और अनलिमिटेड कॉल प्रतिदिन की सुविधा दी जाती है साथ मे 6GB Extra भी दिया जाता है पूरे 28 दिनों के लिए।
  3. रुपये 999 रुपये वाला प्लान – यह एक काफी बढ़िया प्लान है जिसमे रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100SMS दिया जाता है पूरे 84 दिनों के लिए।

5GB प्रतिदिन जिओ प्लान

इस Reliance Jio Plan में प्रतिदिन 5GB डाटा के साथ 16 GB अतिरिक्त डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।

  1. Jio 699 Plan Details – इस Reliance Jio Plan में प्रतिदिन 5GB डाटा के साथ 16 GB अतिरिक्त डाटा दिया जाता है। वैधता की बात की जाए तो इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके हिसाब से इस प्लान में कुल 156 GB डाटा दिया जाता है।
  2. Jio 2099 Plan Details – इस प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैधता के साथ 14 दिन की अतिरिक्त वैधता मिलेगी। रोजाना 5GB हाई स्पीड डाटा के साथ कंपनी ग्राहकों को 48GB अतिरिक्त डाटा भी प्रदान कर रही है। इस प्लान में 84 दिन और 14 दिन की वैधता के साथ कुल मिलाकर 538GB डाटा दिया जा रहा है।
  3. Jio 4199 Plan Details – इस Jio Plan में हर रोज 5 जीबी डेटा के साथ में 96GB अतिरिक्त डाटा भी मिल रहा है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 168 दिनों की वैधता दी जा रही है, लेकिन उसके साथ 28 दिनों की अतिरिक्त वैधता दी जा रही है यानी कि कुल 196 दिनों की वैधता बैठती है।

निष्कर्ष

जिओ ने हाल ही मे 5GB की सुविधा शुरू कर दी है जिसकी वजह से ही जिओ के रिचार्ज प्लान थोड़े से और महंगे कर दिए गए है लेकिन अभी भी जिओ ने ऐसे कई सारे नए रिचार्ज प्लान जारी किया है जो की एक हर एक उपयोगकर्ताओ के लिए फायदेमंद है जिसके बारे मे ही मैंने आप सभी पाठको को इस लेख मे बताने की कोशिश की है।

उम्मीद है की इस लेख से अब आप सभी पाठको की मदद हो पाई होगी एवं जिसको की पढ़कर अब आप सभी को जिओ मे कौन सा रिचार्ज करवाए? इस तरह के सवाल कहीं और नहीं पूछने पड़ेंगे। अब आप सभी से यही गुजारिश है की इस विषय को लेकर आपके मन कोई सवाल है तब आप पूछे जरूर से नीचे Comment मे Type करे।

Leave a Comment