नई ई मेल आईडी कैसे बनाएं?

Email ID कैसे बनाएं?

गूगल पर ईमेल आईडी कैसे बनाएं इसकी की पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप आगे बताई गई है, जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से अपनी खुद की व किसी और की भी ईमेल आईडी बना सकते है।

स्टेप 1: Create Your Google Account पर क्लिक करें।
स्टेप 2: अपना पूरा नाम डालें।
स्टेप 3: अब अपना यूजर नेम बनाए।
स्टेप 4: एक यूनिक पसवर्ड सेट करें।
स्टेप 5: Mobile Number दर्ज करें।
स्टेप 6: Alternative ईमेल दर्ज करें।
स्टेप 7: DOB और Gender सेट करें।
स्टेप 8: Privacy और Terms को अनुमति दें।
स्टेप 9: अब आप ईमेल का Use कर सकते है।

आप पहुँच गए होंगे ‘My Account’ के पेज पर। जहां आपको अपना नाम दिख रहा होगा। साथ में ऊपर के दाएँ कोने में आपको 9 बिंदुओं वाला एक Google Apps का चिन्ह दिख रहा होगा। उस पर क्लिक करते ही आपको गूगल के एप्स दिखेंगे। उसमे से जीमेल पर क्लिक कीजिए और आप पहुँच जाएंगे अपने जीमेल आईडी पर। जहां से आप किसी को भी ईमेल कर सकते हैं।

Leave a Comment